टिहरी गढ़वाल:मामला टिहरी जनपद के लंबगांव चमियाला मोटर मार्ग के केमुंडा खाल के नीचे का है जहां रविवार दोपहर एक टेंपो ट्रेवल गंगोत्री से केदारनाथ जा रहा था और केमुंडा खाल के नीचे तीव्र ढलान होने के कारण गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने से गाड़ी रोड पर ही पलट गई गनीमत यह रही कि टेंपो ट्रैवल सड़क किनारे लगे वेरीकेटेड से थम गई वरना ड्राइवर सहित 10 लोगों की जान जा सकती थी टेंपो ट्रेवल के ड्राइवर का कहना है कि तीव्र ढलान होने के कारण ब्रेक लिया तो ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण उन्हें गाड़ी बचाने के लिए गाड़ी को अंदर की ओर मोड़ने पर गाड़ी सड़क पर पलट गई गाड़ी पर गुजरात के 9 लोग सवार थे जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी वेलेस्वर चमियाला ले जाया गया जहां से एक व्यक्ति को गंभीर घायल होने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया 9 यात्रियों में चार लोगों की गंभीर चोटें आई हैं जिनमें से एक यात्री की स्थिति को गंभीर देखते हुए सीएससी बेलेश्वर से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया।