नरेंद्रनगर (टिहरी)-सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा एंड पार्टी के नाम रही। उन्होंने हिमाचली गीत-नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिस पर दर्शक देर रात तक पांडाल में झूमते रहे।
मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत मां दुर्गा की स्तुति और भजन-कीर्तन के साथ शुरू की गई। हिमाचली गायक कुलदीप की मधुर आवाज ने खूब समा बांधा। नाटी किंग ने मां कुंजापुरी की कृपा, माता का दरबार, शिल्पा शिमले वालिये, रूपमतिये, दरोगा जी, कुल्लूइती बामणी और गढ़वाली गीत बेडू पाको बारामासा के साथ भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर देवी भक्तों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया।लोक गायक के साथ नृत्य कलाकार पूजा, सकू, रीना, राज ठाकुर, सुनील शर्मा, की बोर्ड पर संजू झनकार, ढोलक पर विशाल गंधर्व, ओक्टोपैड पर मोनू, गिटार पर हैप्पी, तबला पर विक्रम सोनी ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला समिति के मुख्य संरक्षक व वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेला समिति व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट, ईओ प्रीतम सिंह नेगी, डाॅ. विक्रम, महेश गुसाईं और साकेत बिजल्वाण आदि मौजूद थे।