मेयर आरती भंडारी व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने मेले के सफल आयोजन की करी कामना वार्ड संख्या 24 तिवाड़ी मोहल्ले में लक्ष्मीनारायण मंदिर घाट पर हुई गंगा आरती
श्रीनगर,गढ़वाल -मंगलवार से शुरू हो रहे ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल आयोजन की कामना को लेकर नगर में एक शाम गंगा के नाम कार्यक्रम के तहत लक्ष्मी नारायण मंदिर तिवाड़ी मोहल्ला में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। गोधूलि बेला पर अलकनंदा तट पर आयोजित इस पावन आरती में शहरवासियों सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अलकनन्दा तट आरती की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की मेयर आरती भंडारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने उपस्थित रहकर गंगा आरती में सहभागिता की।

मेयर आरती भंडारी ने गंगा जल से अभिषेक कर नगर की समृद्धि, स्वच्छता और मेले की सफलता की प्रार्थना की। मेयर आरती भंडारी ने कहा कि गंगा हमारी आस्था और संस्कृति की धारा हैं। इस आरती के माध्यम से हम सभी ने श्रीनगर नगर की खुशहाली और बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सफलता के लिए प्रार्थना की है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि समाज में एकता, स्वच्छता और सामूहिकता का संदेश भी देते हैं। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों और युवा स्वयंसेवकों ने भी भाग लेकर आरती की।गंगा आरती कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों का प्रस्तुतीकरण किया गया।कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रिंस गिरी जी, पंकज नैथानी समस्त गढ़वाल वॉक की टीम एवं वॉर्ड के सम्मानित पार्षद श्री रमेश रमोला जी।कार्यक्रम में निगम के सम्मानित पार्षद, स्थानीय नागरिक एवं निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

			





