श्रीनगर, गढ़वाल। आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण के बाद मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि चमोली और पौड़ी जिले में आई आपदा हमारे लिए एक गंभीर चुनौती है, लेकिन सरकार और समाज मिलकर इस संकट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद बलूनी ने कहा कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। चमोली जनपद में आपदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीनगर पहुंचने पर निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से मानसून अवधि में पहुंचे नुकसान की स्थिति और राहत कार्यों पर फीडबैक लिया।सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि थराली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। कहा कि सरकार की संस्थाएं लगातार कार्य कर रही है। आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों के साथ स्वास्थ्य, राशन और हर सम्भव मदद के लिये केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रतिबद्ध है।
सांसद बलूनी ने कहा कि वह जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर पर्वतीय क्षेत्र में आपदा के दौरान नुकसान व भरपाई के लिये सहायता राशि में वृद्धि किये जाने को लेकर बात की जाएगी।बैठक में आपदा राहत सामग्री के वितरण, पुनर्वास योजनाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि सरकार आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ खड़ी है और राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अतर सिंह असवाल, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, पार्षद शुभम प्रभाकर, विपिन थपलियाल, प्रमिला भंडारी, डॉ सुधीर जोशी, अजब सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।







