गोपेश्वर-स्वास्थ्य विभाग की मुख्य कड़ी आशाओं के पहले बैच की प्रथम आशा प्रमाणपत्र आज परीक्षा आयोजित की गई।बता दें स्वास्थ्य विभाग चमोली में कार्यरत663 आशा कार्यकत्रियों में से पहले बैच में करीब 257 कार्यकत्रियों की प्रमाणपत्र परीक्षा NIOS(राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के निर्देशन में आज आयोजित की गई।परीक्षा के संचालन हेतु जनपद में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं।
जिसमे दशोली नंदानगर घाट और जोशीमठ की आशाओं के लिये नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेश्वर में आज आशाओं ने प्रमाण पत्र परीक्षा दी।इसके साथ ही थराली,नारायणबगड़ व देवाल की आशाओं हेतु थराली में व कर्णप्रयाग, पोखरी और गैरसैंण हेतु कर्णप्रयाग केंद्र पर परीक्षायें आयोजित की गई।
गोपेश्वर केंद्र पर परीक्षा सम्पन्न कराने के अवसर पर जिला आशा कॉर्डिनेटर नरेश चन्द्र देवराड़ी, ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर लक्ष्मी बोरा,कमलेश्वरी भंडारी,लक्ष्मी रावत सहित अन्य मौजूद रहे।