श्रीनगर – मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति उत्तराखंड ने एक बैठक आयोजित की एवं पत्रकार बन्दुओं को आगे की रणनीति साझा की।समिति के गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी समय में मूल निवास 1950 एवं भू कानून के आंदोलन को तेज़ करने की रणनीति पर चर्चा करना था, नेगी ने जानकारी दी कि आगामी 30 दिसंबर को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ब्लॉक स्तर पर आंदोलन को शुरू करेगी जिसकी शुरुआत कीर्तिनगर ब्लॉक से होगी, उन्होंने कहा कि हम प्रदेश भर में कई बड़ी महारैली कर चुके हैं लेकिन सरकार पर कुछ असर नहीं हो रहा है इसलिए संघर्ष समिति अब हर तरीके से इस आंदोलन को तेज करने पर विचार कर रही है, इसलिए ब्लॉक स्तर पर भी बड़ी बैठकों का आयोजन किया जाना है जिसकी शुरुआत 30 दिसंबर को कीर्तिनगर ब्लॉक से होगी।
वहीं कीर्तिनगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र मोहन चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश बर्त्वाल ने कहा कि मूल निवास 1950 एवं मजबूत भूमि कानून की मांग पूरे उत्तराखंड की है इसलिए कीर्तिनगर में प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय महासम्मेलन में हम क्षेत्रीय जनता से अपील करते हैं कि वह पार्टी वाद से ऊपर उठकर उत्तराखंड हित की सबसे जरूरी मांग मूल निवास 1950 को समर्थन करें।
प्रधान संघठन कीर्तीनगर के निवर्तमान अध्यक्ष सुनय कुकसाल एवं पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर लखेड़ा ने कहा की कीर्तिनगर ब्लॉक की सभी ग्राम सभा से लोग 30 दिसंबर को कीर्तिनगर पहुंच कर इस मांग का समर्थन करेंगे एवं राज्याहित की इस मांग को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे
इस दौरान संजय भट्ट,मुकेंद्र नेगी,तनुज बडोनी,मुक्की भट्ट,हरिभजन,जसवीर नेगी,लक्ष्मण सिंह, ,रामलाल नौटियाल लब्बू,रिंकू उनियाल,अनिल तिवार,नवीन,अर्जुन भारती एवं विभिन ग्रामसभाओं से लोग पहुंचें थे।