रुद्रप्रयाग-हेलिकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आज से आईआरसीटीसी का टिकट बुकिंग पोर्टल रोजाना खुलेगा। यात्रा से छह दिन पहले टिकट बुक करने की सुविधा होगी। नौ मई को यात्री 14 मई की यात्रा के लिए हेली टिकट बुक करा सकेंगे।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए अब आईआरसीटीसी का पोर्टल प्रतिदिन खुलेगा। इसमें यात्रा से छह दिन पहले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी।13 मई तक केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। रोजाना आईआरसीटीसी का पोर्टल दोपहर 12 बजे खुलेगा। हेली टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों का चारधाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है। उसके बाद ही वे टिकट बुकिंग कर पाएंगे।
16 दिनों में 5.51 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद 16 दिनों में 5.51 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रोजाना बारिश व बर्फबारी के बावजूद दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।