श्रीनगर,गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का बारहवें दीक्षांत समारोह के लेकर विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। दीक्षांत समारोह दिसम्बर माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। समारोह हाइब्रिड मोड (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) में आयोजित किया जायेगा। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी के ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए छात्र-छात्राएं 03 नवंबर से अपना पंजीकरण कर सकते है। बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रो. ढोड़ी ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए छात्र-छात्राएं को ही उपाधि प्रदान की जायेगी। बताया कि पीएचडी छात्र-छात्राओं को 1 नवंबर 2023 को या उसके बाद डिग्री प्राप्त करने वाले और जिनकी मौखिक परीक्षा 15 नवंबर 2025 को या उससे पहले आयोजित की गई है उन्हें ही उपाधि दी जायेगी। बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के सभी विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेताओं को भी दीक्षांत समारोह के दौरान व्यक्तिगत रूप से उनकी डिग्री और पदक प्रदान किए जाएंगे। बताया कि छात्र-छात्राएं गढ़वाल विश्वविद्यालय पोर्टल hnbgu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क प्रति उम्मीदवार 1500रूपये निर्धारित किया गया है।







