रुद्रप्रयाग। एनपीसीसी के तहत निर्माणाधीन गैड़-गड़गू मोटरमार्ग पर चल रहे डामरीकरण का कार्य पांचवे दिन भी बन्द रहा। मोटरमार्ग पर गुणवत्तापरक कार्य न होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने यह कार्य रूकवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा, तब तक निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
ऊखीमठ ब्लाॅक के अन्तर्गत निर्माणाधीन गैड़-गड़गू मोटरमार्ग पर दूसरे चरण डामरीकरण का कार्य गतिमान था, लेकिन डामरीकरण का कार्य गुणवतापरक कार्य न होने से मजबूरन ग्रामीणों को इसे रोकना पड़ा। डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर कार्यदायी संस्था व कैमिकल सप्लाई करने वाली कम्पनी अब आमने-सामने आ गई है। मोटरमार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किए जाने से ग्रामीणों ने गत 25 अक्टूबर को डामरीकरण का कार्य रूकवाया था। शनिवार को डामरीकरण का कैमिकल सप्लाई करने वाली ओमस पोलीमर चंडीगढ़ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था ने डामरीकरण के लिए जिस कैमिकल की मांग की थी, वह उसे ही सप्लाई किया गया है। डामरीकरण का कैमिकल भूलवश कम गुणवत्ता वाला भेजा गया है। एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र के तापमान वाला कैमिकल भेजकर डामरीकरण का कार्य पुनः शुरू किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि उक्त मोटरमार्ग पर गुणवत्तापरक डामरीकरण न होने से मजबूरन कार्य को रोकना पड़ा। यदि शीघ्र मोटरमार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया जाता है, तो ग्रामीणों को कार्यदायी संस्था व कैमिकल सप्लाई करने वाली कम्पनी के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा।