टिहरी गढ़वाल-हिंडोलाखाल स्थित वीर सौंर्याला देवता के मंदिर से चोरों ने सोने, चांदी के आभूषण, घंटियों और नकदी उड़ा ले गए। मंदिर के पुजारी की ओर से पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज गई है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हिंडोलाखाल में वीर सौंर्याला देवता का मंदिर।बीती रात को मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर चोर वहां से चॉदी के तीन छतर, सोने की एक नथ, पीतल की घंटियां, प्रतिमा, दान पात्र में रखी नकदी उड़ा ले गए। चोरी का पता शनिवार सुबह चला जब पुजारी मंदिर में पहुंचे। पुजारी रमन सिंह पुंडीर सुबह मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर वह हतप्रभ रह गए।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुजारी ने पुलिस को बताया कि रात्रि को ठंडा होने के कारण वह मंदिर के पीछे बने कमरे में सो गए थे। इसके बाद देर रात को चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चांदी के छतर, सोने की नथ, पीतल की घंटियां, प्रतिमा, दान पात्र में रखी नकदी पर हाथ साफ किया। बताया कि चोरों नेे गुंबद तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिल पाई।
मंदिर से लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की चोरी होने का अनुमान है। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी की जांच पड़ताल की जा रही है।