रुद्रप्रयाग-पंचकेदारों में तृतीय केदार के दर्शनों को प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ के करीब श्रद्धालु तुंगनाथ धाम पहुंच रहे हैं,जबकि व्यापारी, हक-हकूकधारी व तीर्थ पुरोहित भी यात्रा के दौरान धाम में स्थायी रूप से रह रहे हैं।बाबा तुंगनाथ के कपाट 6 मई को आमभक्तों के दर्शनार्थ हेतु लिये खोल दिये गए थे।वहीं अभी तक 80000(स्थानीय व बाहरी) से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ के दर्शन कर दिये हैं।एक ओर जहां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं जनपद रुद्रप्रयाग के पंचकेदारों में तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव के दर्शनार्थ हर दिन यात्री तुंगनाथ घाटी की ओर रुख कर रहे हैं।
आपको बता दें जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा शीर्ष पर चल रही है,वहीं पंचकेदारों में स्थित तुंगनाथ व टूरिस्ट हिल स्टेशन चोपता की ओर यात्रीगण पहुंचकर प्रकृति के आनंद के साथ बाबा तुंगनाथ के दर्शन कर रहे हैं।साथ ही यात्रीगण तुंगनाथ महादेव की ऊंचाई पर स्थित चंद्रशिला का भी दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
मन्दिर के पंडित पुजारी विनोद मैठाणी ने बताया कि हर दिन बाबा तुंगनाथ के धाम श्रद्धालुओं का आना हो रहा है।उन्होंने बताया कि अभी तक 80000 से ऊपर यात्री बाबा तुंगनाथ के दर्शन कर चुके हैं।साथ ही बाबा के भक्त महादेव की चोटी में स्थित चंद्रशिला पहुंचकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही धाम में हर वक्त मौसम बदलने के साथ ठंड बरकरार है।