रुद्रप्रयाग–
केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये इस बार पर्यटन विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है।विभाग यात्रा पर आने वाले श्रद्धांलुओं को धार्मिक व पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए केदार प्रहरी व पर्यटक मित्र तैनात करने जा रहा है।पर्यटन विभाग द्वारा तैनात होने वाले प्रत्येक पर्यटक मित्र का पंजीकरण कर उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा।बता दें उच्च शिक्षण संस्थानों और माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के बाद इच्छुक छात्रों को इस बार केदारनाथ में केदार प्रहरी के रूप में नई जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रशासन द्वारा इन छात्रों को पुलिस प्रशिक्षण के साथ गौरीकुंड से केदारनाथ तक चार से छह की संख्या में तैनात किया जाएगा। जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आगामी यात्राकाल में पर्यटक मित्र श्रद्धालुओं व पर्यटकों को केदारनाथ के साथ-साथ अन्य स्थलों से भी रूबरू कराएंगे। डीएम ने बताया कि केदार प्रहरी व पर्यटक मित्र जरूरतमंद यात्रियों की त्वरित मदद भी करेंगे।