रुद्रप्रयाग–
अगस्त्यमुनि विकासखंड के रानीगढ़ पट्टी के जसोली में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिवस प्रतियोगी खेलों में विजयी रही टीमों को पुरस्कृत किया गया।

जसोली में आयोजित मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्रों में इस प्रकार के सांस्कृतिक मेले निरंतर होने चाहिए। ये हमारी सांस्कृतिक विरासत है। जिसे संजोए व बचाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। विधायक ने मेले के लिए ढ़ाई लाख रुपए देने की घोषणा की। मेलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने तीन दिवसीय मेले को निर्विघ्न संपादित करवाने में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंगल दल लदोली प्रथम, तोरियाल द्वितीय व कोट तीसरे स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सीनियर वर्ग में जीआईसी चमकोट प्रथम, लदोली द्वितीय व ग्वैफर तीसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग मं प्रावि गांधीपुर प्रथम, तोरियाल द्वितीय व घुडसाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में जीआईसी ग्वैफर ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रावि कोटतल्ला प्रथम, बगबू द्वितीय व कोटतल्ला ने तीसरा, लंबी कूद में प्रावि बीना प्रािम, कोटमल्ला ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता में डायमंड क्लब दियूली प्रथम व राइंका लदोली दूसरे स्थान पर रहे।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष भुवनेश्वरी चौधरी, विशिष्ट तिथि त्रिभुवन चौहान, जिपंस शीला रावत, शिक्षक सतेंद्र भंडारी, प्रधानाचार्य भुवनेश भट्ट, किरन नेगी, हरीश बिष्ट, प्रधान अर्चना चमोली, सुमन चौधरी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।







