उखीमठ-द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज बन्द हो गये हैं।बाबा की चल विग्रह डोली आज प्रथम रात्रि विश्राम के लिये गोंडार गांव पहुंच गयी है।साथ ही आज से न्याय पंचायत मनसूना में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड विनोद राणा ने किया।साथ ही बाबा मदमहेश्वर की डोली आगमन पर आयोजित मेला मद्महेश्वर घाटी के पाली, फाफंज, मनसूना, गिरिया, गैड, गडगु, जग्गी बगवान, बुरूवा, राउंलेक, उनियाना, रांसी व गोण्डार 13 गांवों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।वहीं आज से शुरू हुए मेले में स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों, नव युवक मंगल दलों एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।साथ ही यह मेला 20 नवम्बर तक चलेगा।
बता दें द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट आज विधिवत शुभलग्नानुसार शीतकाल के लिये बन्द कर दिये गये हैं।वहीं बाबा की चल विग्रह डोली आगमन पर होने वाले मदमहेश्वर मेले का मनसूना में आज 13 गाँवो के सहयोग से शुरु हो गया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विनोद राणा ने कहा कि हर वर्ष बाबा मदमहेश्वर के कपाट बंद होने पर मेले का आयोजन किया जाता है।जहां समस्त मदमहेश्वर घाटी की जनता बाबा मदमहेश्वर की डोली का आशीर्वाद लेने के साथ ही इस मेले का इंतजार करती है।वहीं क्षेत्र के विकास और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिये भविष्य में भी आयोजन किये जायेंगे।साथ ही उन्होंने इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व जिलाप्रशासन,महिला मंगल दलों,युवक मंगल दल,मीडिया,पुलिस प्रशासन सहित छात्र-छात्राओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही इस मौके पर मदमहेश्वर घाटी विकास मंच मदन भट्ट ,अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक फगण सिंह पँवार,देवेन्द्र पँवार,मेला सचिव संजय मनवाल,सुरेशी देवी,नर्वदा देवी,प्रेमलता पंत,कुंती देवी,योगेंद्र भट्ट,अनिता कोटवाल,रणवीर पँवार,दलवीर नेगी सहित समस्त क्षेत्र की जनता मौजूद रही।