नैनीताल:-नौकुचियाताल के चनौती गांव में पिछले छह माह से बाघ के कुनबे के आने ने ग्रामीण, महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है। बीते कुछ दिनों से बाघिन और शावक आबादी वाले क्षेत्र में दिखने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।600 की आबादी वाले चनौती गांव के पिछले हिस्से में जंगल है। छह महीने से इस जंगल में बाघ-बाघिन और उसका शावक घूम रहा है। बाघ-बाघिन की दस्तक से प्राथमिक स्कूल तक को बंद करना पड़ गया था। लंबे समय से ग्रामीण भी डर के साये में जी रहे हैं। महिलाओं ने चारा लाने के लिए जंगल जाना छोड़ दिया है।शाम होते ही लोग घर में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीण पिंजरा लगाने, विशेषज्ञ बुलाने, सोलर फेंसिंग लगाने के साथ क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं वहीं, विभाग दूसरे नर बाघ का मल-मूत्र डालने, आतिशबाजी, कैमरे लगाने और ड्रोन से नजर रखने तक सीमित है। क्षेत्र में गश्त पर लगे विभाग के कर्मचारियों के पास पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं।