पहाड़वासी ब्यूरो– उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं कई बार लोग हादसे में बाल-बाल बच जाते हैं लेकिन कई बार हादसे में लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालक अक्सर अंदाजा न लगा पाने के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आज शिवपुरी ऋषिकेश के पास हुआ जिसमें एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि आज 7 जुलाई 2023 को प्रातः लगभग 01:00 बजे पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि शिवपुरी के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक (UP 72 BD 6475) पर सवार 03 व्यक्ति ऋषिकेश से श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। शिवपुरी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में सवार 03 लोगों में से 01व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति घायल अवस्था में थे।
घायलों का विवरण
1- विश्वास प्रताप सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी सुल्तानपुर अमेठी उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
2- अपूर्व सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष
हादसे में जान गवाने वाले बाइक सवार का विवरण
1- आकाश उपाध्याय पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर अमेठी उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
SDRF टीम द्वारा सिविल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों घायलों को रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया व अन्य 01 व्यक्ति के शव को भी खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।