देहरादून। आईएसबीटी में मोहब्बेवाला चौक पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक टाटा 407 और ट्रक की भिडंत के दौरान चार और वाहन चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहब्बेवाला चौक पर आशारोडी की ओर से आ रहे टाटा 407 संख्या DL1MA 2877 टर्न कर रहे दूसरे ट्रक से टकराकर नाले में गिर गया। जिसकी चपेट में चार दोपहिया वाहन (स्कूटी) आ गए। एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं दूसरा ट्रक सड़क के दूसरी साइड में डिवाइडर के ऊपर से जाकर कार से टकरा गया। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां से उसे दून चिकित्सालय रेफेर किया गया। डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित किया।
मृतक की पहचान 52 वर्षीय अभय कुमार पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम थाना पटेलनगर देहरादून के रूप में हुई है। मृतक सेल्समैन का कार्य करता था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया है।