रुद्रप्रयाग-भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम सभा देवली भणीग्राम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर महिलाओं को अगरबत्ती सहित हर्बल धूप, लोकल जड़ी बुटियों से तैयार होने वाली धूप, बदरी गाय के गोबर से धूप तैयार तैयार करना सिखाया गया।आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा देवली भणीग्राम की महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर किरन नेगी द्वारा महिलाओं को अगर बत्ती, हर्बल धूप, बदरी गाय के गोबर से निर्मित धूप बनाना सिखाया गया। साथ ही उन्हें पेकिंग ग्रेडिंग, आदि भी सिखाई गई। संस्थान के निदेशक केएस रावत ने महिलाओं को बैंकिंग योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन, एमएसवाई, पीएमईजीपी योजनाएं शामिल थी।
प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल ने महिलाओं को उद्यमशीलता और मार्केटिंग, मूल्यसंवर्धन, कार्ययोजना तैयार करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर शाखा प्रबंधक ने महिला समूह को ऋण, केसीसी, सीसीएल, वित्तीय साक्षरता जानकारी दी। विकास खंड ऊखीमठ के साहयक खंड विकास अधिकारी जेएल आर्य द्वारा महिलओं को एनआरएलएम में चलने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर ऊखीमठ ब्लॉक के बीएमएम मनोज कोठारी, आरसेटी निदेशक किशन सिंह रावत, ग्राम प्रधान ज्योति देवी, प्रशिक्षण ले रही दुलारी देवी, कान्ति देवी, सिद्धी देवी,चेतना देवी, संगीता देवीए विनीता देवी, स्मिता देवी पुनम देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, भारती देवी, बीना देवी, उषा देवी प्रेमकला सोनिया देवी, मंजू देवी आदि महिलाएं मौजूद थी।