गैरसैंण(चमोली)-प्रखंड की तीन दिवसीय शरद कालीन ट्रेक एंड फील्ड प्रतियोगिताएं शुक्रवार से मेहलचौंरी के खेल मैदान में प्रारंभ हो गयी हैं। प्रतियोगिताओं में सभी 12 संकुल की सभी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।शुक्रवार को उद्धाटन अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल में जीवन में खेलों को महत्वपूर्ण बताते हुये जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों को ट्रेक सूट देने की घोषणा की। इससे पूर्व विधायक नौटियाल ने मैदान में खेल ध्वज का रोहण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। राप्रावि सलियाणा के छात्र अमन बिष्ट ने खेल मसाल जलाने कर सभी खिलाडियों को खेल प्रतिज्ञा दिलायी । इस अवसर पर प्रमुख शशि सोरियाल, नपंअ पुष्कर रावत, फील्ड मार्शल ध्यान सिंह बिष्ट, जिपस बलवीर रावत, जगमोहन, बलवीर मेहरा,पृथ्वी बिष्ट, शेर सिंह, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन रावत, मोहन नेगी,जूहाशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक खत्री,जिमं मुकेश नेगी, क्रीड़ा समन्वयक भागवत कोठियाल,दिगंबर नेगी, बबली सैंजवाल, राजेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सोरियाल, विनोद जुयाल आदि मौजूद रहे।