रुद्रप्रयाग-वैष्णव जन तो तेने कहिये जे….पीर परायी जाणे रे… राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस प्रिय भजन के बोल उनकी जयंती के अवसर पर जनपद भर में गूंजी।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डाॅ.सौरभ गहरवार ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।वहीं केदारनाथ में जिला प्रशासन की टीम ने माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को याद किया।इसके अलावा सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में ध्वज फहराया गया एवं गांधी जी के भजनों का गायन कर उनके जीवन मूल्यों को याद किया गया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद भर के संस्थानों में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण करते हुए माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।इसके बाद रामधुन का भी गायन हुआ।उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर हम सब संकल्प लें कि सरकार के स्वच्छता अभियान में स्वयं के योगदान देने के साथ अपने परिवार,पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करेंगे।विभिन्न कार्याक्रमों में वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।साथ ही उनके विचारों को अमल में लाने का आह्वान किया गया।स्कूल, सरकारी कार्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई कर गांधी जी व सरकार के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दिया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डीएस रौतेला,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरएस बिष्ट,व्यक्तिगत सहायक ओम प्रकाश बिष्ट,सौरभ असवाल,एएलआरओ पुष्कर सिंह राणा,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत,एलबीसी रोबिन सिंह नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।