कीर्तिनगर (टिहरी)-
टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कीर्ति नगर तहसील में चौरास क्षेत्र के मंगसू गांव से आए लोगों ने गांव में पेजलापूर्ति की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मंगसू दीपिका देवी ने बताया कि बीते कई महीनो से गांव में पेयजल किल्लत बनी हुई है। कई बार जल संस्थान को अवगत करा दिया गया है वह पानी को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही संबंधित विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या का हल किया गया। बताया कि ग्राम सभा से पेयजल कनेक्शन अन्य जगहों के लिए भी दिए गए हैं। जिस पर पानी सुचारु रूप से चल रहा है। जो की चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए चेतावनी दी है कि कि यदि जल्द ही गांव में पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित कर ग्रामीणों की पानी की समस्या का हल नहीं किया गया। तो सभी ग्रामवासी जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। वही संबंधित विभाग के जेई राहुल कोटियाल ने बताया कि चौरास क्षेत्र में जनसंख्या के बढ़ने से यह समस्या खड़ी हुई है बताया कि पेयजल निगम नई पेयजल योजना पर काम कर रहा है। पेयजल योजना के पूरे होते ही समस्या का निदान हो जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण वैशाली देवी, सुनीता बलोनी, विनीता उनियाल, शकुंतला नेगी, लक्ष्मी बर्थवाल, अनूप डालिया, विनोद चमोली आदि की मौजूदगी रही।