रुद्रप्रयाग-केदारनाथ पुनर्निर्माण में भारतीय सेना भी कदम से कदम मिलाकर साथ दे रही है। सेना ने अपना दूसरा चिनूक हेलीकॉप्टर भी पुनर्निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए गौचर भेज दिया है। तीन दिनों से सेना के दो हेलीकॉप्टर प्रतिदिन 4-4 शटल करते हुए डेढ़ सौ अधिक टन निर्माण सामग्री धाम में पहुंचा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण को तय समय पर पूरा करने के लिए भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर बीते डेढ़ महीने से केदारनाथ निर्माण सामग्री पहुंचा रहा है। अब, सेना ने अपना दूसरा चिनूक हेलीकॉप्टर भी भेज दिया है। ऐसे में पिछले तीन दिनों से गौचर से केदारनाथ के लिए दो चिनूक हेलीकॉप्टर सामान पहुंचा रहे हैं।ये हेलीकॉप्टर अब एक समय में लगभग 20 से 25 टन निर्माण सामग्री ले जा रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस माह के आखिर तक दोनों चिनूक हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध रहेगी। बताया कि अभी तक चिनूक हेलीकॉप्टरों से 300 टन निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जा चुकी है। इन दिनों केदारनाथ में मौसम ठीक है। सुबह और शाम को ठंड अधिक है। लेकिन सीमेंट से जुड़े कार्य हो रहे हैं। पुनर्निर्माण कार्य में डीडीएमए, सिंचाई और वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के 350 से अधिक मजदूर धाम में मौजूद हैं।