रुद्रप्रयाग-विकासखंड अगस्त्यमुनि के तल्ला नागपुर क्षेत्र चोपता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।न्याय पंचायत चोपता के मेला मंच में 11 ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत विकास लक्ष्यों को 2030 से पूर्व हासिल करने में समस्त ग्राम प्रधानों,वार्ड सदस्यों का अहम योगदान साबित होगा व अधिक से अधिक ग्रामीणो को इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
इस दौरान प्रशिक्षक अनूप बडोनी द्वारा अवगत कराया गया कि शत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिए 17 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई।इस प्रशिक्षण में सभी ग्राम प्रधान गणों एवं वार्ड सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वार्ड सदस्य जीतपाल सिंह ने बताया कि वार्ड सदस्यों को प्राथमिकता में नहीं रखा जाता है साथ ही अगर बेहतर गांव का निर्माण करना है तो वार्ड सदस्यों को मुख्य भूमिका में रखा जाए।
शिवालिक एजुकेशन सोशल वेलफेयर हुमन रिसोर्स संस्था से आए हुए कुलदीप नेगी,अभिवन पन्त, देवेंद्र नेगी, दयाल सिंह रावत ने ग्रामों के विकास कार्यों से संबंधित विषयों ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ इस दौरान चर्चा कर जानकारियां दी।
इस शुभ अवसर पर जीतराज, सरिता देवी, गीता देवी, मानेंद्र कुमार,रणवीर फरस्वाण, हरीश गुसाईं, दलेव सिंह,संतोष कुमार, भरत सिंह,प्रेम सिंह नेगी, विपिन नेगी, अंजना देवी, मुरलीधर टम्टा आदि लोग उपस्थित रहे।