श्रीनगर, गढ़वाल। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग बागवान शराब की दुकान के समीप शनिवार सांय बाइक और एक ट्रक की आपसी भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर दो सिक्ख यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमकुण्ड साहिब की यात्रा कर वापस लौट रहे दो सिक्ख यात्रियों की बाइक को ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे ट्रक ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों यात्रियों के ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया।कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि
बागवान शराब की दुकान से 400 मीटर पहले ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहे ट्रक ने गलत दिशा में आकर हेमकुण्ड साहिब की यात्रा से वापस लौट रहे यात्रियों की बाइक को टक्कर मार दी।बताया कि दुर्घटना में दोनों सिक्ख यात्रियों मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला थाना राजपुरा जिला पटियाला उम्र 28 वर्ष व गुरदीप सिंह पुत्र विन्दर सिंह निवासी ग्राम पोला थाना व जिला पटियाला उम्र 22 वर्ष की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई है।बताया कि दोनो मृतकों के शव को एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी में भिजवाया गया है। मृतकों के परिचित मौके पर मौजूद हैं, दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।