यूसीसी के महानिबंधक डॉ. वी षणमुगम ने श्रीनगर मेडिकल सभागार में ली बैठक
ब्यूरो पौड़ी।यूसीसी पंजीकरण को सफलता पूर्वक कराये जाने को लेकर महानिबंधक समान नागरिक संहिता डॉ. वी. षणमुगम ने गुरुवार को मेडिकल सभागार में नोडल अधिकारी, निबंधकों व उपनिबंधकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उप निबंधकों की शंकाओं का समाधान करते हुए सुझाव भी दिए। उन्होंने पंजीकरण को जटिल बनाने के बजाय सरलीकरण पर जोर देने को कहा ताकि आवेदकों को असुविधा न हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पीपीटी के माध्यम से जिले में यूसीसी पंजीकरण की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए जिले में 10 निबंधक और 182 उपनिबंधकों की तैनाती की गई है। कहा कि यूसीसी पंजीकरण में पौड़ी जिले ने तेजी से कार्य किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण में जो भी समस्याएं आई हैं, उनका समाधान किया गया है। कहा कि वन ग्रामों के निवासियों के दस्तावेजों की कमी होने से पंजीकरण में दिक्कतें आ रही हैं।
महानिबंधक ने सभी उपनिबंधकों को कहा कि वन ग्रामों में पंजीकरण के लिए जो भी व्यवस्था की जा सकती है, इसका प्रस्ताव बनाकर नोडल अधिकारी को दें। जिससे नोडल अधिकारी इस प्रस्ताव को शासन में भेज सकेंगे। उन्होंने उपनिबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जांच अधिकारी बनने के बजाय आवेदकों के दस्तावेजों की सत्यता जानते हुए आवेदनों को स्वीकृत करें। उन्होंने दस्तावेज में संदेह होने पर संबंधित विभाग से सत्यापन कराए जाने की बात कही। बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। महानिबंधक ने कहा कि विवाह का पंजीकरण करते समय प्रतिबंधित श्रेणियों का ध्यान जरूर रखें। उन्होंने उपनिबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को सुविधा देने की मानसिकता के साथ कार्य किया जाय।बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां यूसीसी लागू हुआ है। इसमें हर समुदाय की भावनाओं, रीतिरिवाजों व परंपराओं का ध्यान रखा गया है। महानिबंधक ने ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि पंजीकरण संबंधी एफएक्यू ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) का फ्लो चार्ट बनाकर उप निबंधकों को दें, ताकि वह कोई समस्या आने पर एफएक्यू की मदद से उसका निस्तारण कर सकें।मौके पर नोडल अधिकारी यूसीसी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक राम चंद्र सेट, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, कोटद्वार सोहन सिंह सेनी, लैंसडौन शालिनी मौर्य, चौबट्टाखाल श्रेष्ठ गुनसोला, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार सहित उप निबंधक रचना शाह, नवीन कुमार, मुकेश जोशी, रोहित ठाकुर, दिनेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
दो अप्रैल तक 7164 आवेदन प्राप्त
श्रीनगर-जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यूसीसी लागू होने से 2 अप्रैल तक 7164 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें 6233 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। अभी तक 88.35 प्रतिशत सरकारी कर्मियों का पंजीकरण हो चुका है। जिलाधिकारी डॉ चौहान ने कहा कि जल्द ही शतप्रतिशत पंजीकरण पूरे किए जाएंगे।