ब्यूरो-उत्तराखंड में आचार संहिता से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की पांच भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती के 1544, वन निगम स्केलर के 200, वाहन चालक के 34, हवलदार प्रशिक्षक के 24 और सेवायोजन निदेशालय में सहायक भंडारी के 25 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी कर दिए हैं।कुल मिलाकर 1827 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। हवलदार भर्ती के लिए 26 मार्च से 15 अप्रैल तक आवेदन होंगे। आवेदन में 19 से 21 अप्रैल तक संशोधन कर सकेंगे। सहायक भंडारी भर्ती के लिए 28 मार्च से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होंगे और 21 से 23 अप्रैल तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।