देहरादून-उत्तराखण्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन ने राज्य में मजबूत भू कानून की माँग को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा और उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन किया। कचहरी रोड स्थित द्रोण होटल के समीप जुटे युवा और महिलाओं ने तजिंदर पाल बग्गा के उस कृत्य का विरोध किया जहाँ वह रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट की जमीनों को बेचने के लिए सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे।
उत्तराखण्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश कॉर्डिनेटर सोमेश बुडाकोटी ने कहा है कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेता उत्तराखण्ड की जमीनों को जो बेचने का कार्य कर रहे है वह निदंनीय है और कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा । यूएसएफ के गढ़वाल संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा कि एक ओर उत्तराखण्ड सरकार भू कानून की बात करती है वही दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा उत्तराखण्ड सरकार की शय में राज्य की वन भूमि बेचने का काम कर रहे है । यह उत्तराखण्ड सरकार के दोहरे चरित्र को जनता के सामने ला रहा है । यूएसएफ़ के देहरादून जिलाध्यक्ष आशीष नौटियाल ने कहा की दिल्ली में बैठे हुए नेताओं के द्वारा उत्तराखण्ड की जमीनों की सौदेबाज़ी करना शर्मनाक है। क्षेत्रीय अस्मिता से खिलवाड़ बिल्कुल भी सहन नही किया जाएगा।
पुतला फूंकने में यूकेडी के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल,सरंक्षक डॉ शक्तिशैल कपर्वाण,पूरन सिंह कठैत,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना इस्टवाल,सरोज रावत,विपिन रावत,अनुपम खत्री,सुनील ध्यानी,
सुमन बडोनी, राजेन्द्र गुसाईं,यूएसएफ से अंशूमन रावत,सुशांत चमोली,अर्णव हेमदन आदि मौजूद रहे।