ब्यूरो-राजधानी देहरादून में आज से प्रदेश के सबसे बड़े टेनिस क्रिकेट लीग उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 का शुभारंभ होगा। बता दे इस लीग में 16 की उम्र से ऊपर वाले स्कूल और कॉलेज के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।
उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 के देहरादून कैपिटल टीम के मालिक और (CIMS and UHIMT Group of Colleges) सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने बताया, देहरादून में उत्तराखंड का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट लीग होने जा रहा है। लीग का उद्देश्य खिलाड़ियों को गांव-गली से स्टेडियम तक का सफर प्रदान करना है।उन्होंने बताया, फाइनल मैच जीतने वाली टीम को पहला पुरस्कार आठ लाख और दूसरा पुरस्कार पांच लाख और मैन ऑफ सीरीज के तौर पर बाइक दी जाएगी। 20 जनवरी को होने वाले मैच में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन ट्रायल निशुल्क रखा गया है।