चमोली-उत्तराखंड में भारी बरसात लोगाें के लिए मुसीबत बनती जा रही है। चमोली जिले में स्थित द्वारीपैरा और ग्लेशियर प्वाइंट पर भूस्खलन के बाद फूलों की घाटी की यात्रा दूसरे दिन बंद होने के बाद सोमवार को शुरू हो गई। पर्यटकों को घाटी में जाने की अनुमति दी जा रही है।प्रशासन ने जानकारी देते हुते बताया कि फूलों की घाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण द्वारीपैरा व ग्लेशियर प्वाइंट पर भूस्खलन से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। रूट क्षतिग्रस्त होने की वजह से पर्यटकाें को घाटी में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। लेकिन, अब टूटे हुए रास्ते को ठीक कर दिया गया है। फॉरेस्ट आफिसर अनूप कुमार ने बताया कि, डेढ़ सौ पर्यटकों को घांघरिया में रोका गया था,जिन्हें आज रवाना किया गया है।