उत्तरकाशी– वरुणावत पर्वत पर पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए होटल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है। वरुणावत को ट्रेक के रूप में पहचान दिलाने के लिए नई पहल की शुरुआत की जा रही है। वी-टॉप के रूप में प्रचलित इस पहाड़ी पर आगामी विश्व पर्यटन दिवस पर वरुणावत ईको ट्रेल भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें 50 पर्यटकों का दल वी-टॉप ट्रेकिंग पर निकलेगा।
विश्व पर्यटन दिवस पर आगामी 27 सितंबर को वरुणावत इको ट्रेल को भव्य तरीके से मनाए जाने को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन की ओर से वरुणावत इको ट्रेल कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। (वी-टॉप) में उत्तरकाशी जिओ ग्रिड दीवार के पीछे से वरुणावत तक 50 सदस्यीय पर्यटकों का दल ट्रेक पर निकलेगा। जिसमें डीएम भी ट्रेक में शामिल होंगे। वी-टॉप पहुंचने के बाद संग्राली गांव में भगवान कंडार देवता भ्रमण, ग्राम भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गढ़ भोजन होगा। वहां विमलेश्वर ट्रेक पर पर्यटक भ्रमण करेंगे। उसके बाद संग्राली से उत्तरकाशी तक साइक्लिंग भी आयोजित होगी।