रुद्रप्रयाग– जनपद पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान के माध्यम से भी लोगो को बार बार समझाती है फिर भी माँ-बाप नाबालिंग बच्चो को वाहन देकर नियमो को धज्जियां उड़ा रहे हैं।नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध वर्तमान समय में उत्तराखण्ड पुलिस का अभियान प्रचलित है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नाबालिग वाहन चालकों को वाहन संचालन किये जाने के प्रति हतोत्साहित किये जाने,सभी अभिभावकों व विद्यालय प्रबन्धन को भी नाबालिग वाहन चालकों को हतोत्साहित किये जाने की निरन्तर अपील की जा रही है।साथ ही पुलिस द्वारा निरन्तर चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं।आज जनपद रुद्रप्रयाग में नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अवधि में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 03 तथा चौकी घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत 01नाबालिग वाहन चालक के वाहन को सीज किया गया है।वाहन सीज करने के उपरान्त इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित अभिभावकों को भी सूचित किया गया है।
साथ ही रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को दुपहिया अथवा चौपहिया वाहन संचालन करने की अनुमति न दें। यदि कोई भी नाबालिग वाहन का संचालन करते हुए पाया गया तो उसका वाहन पुलिस के स्तर से सीज कर दिया जायेगा।साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाबालिग व्यक्ति द्वारा वाहन चलाने पर एक बार वाहन सीज हो गया तो कम से कम 25 हजार का जुर्माना तो लगेगा ही।यदि नाबालिग द्वारा किसी प्रकार की दुर्घटना कारित की गयी तो अभिभावकों पर भी अभियोग पंजीकृत होने का प्रावधान है।इसलिए ऐसे कृत्य बिल्कुल भी न करें,जिससे आपको ही दिक्कतों का सामना करना पड़े।