श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के न्याय पंचायत सेमी-सेमला में बन रहीं लिफ्ट सिंचाई योजना से लाभ सेमी गांव को न मिलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द से लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता है तो ग्रामीण आंदोलन. के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य कणोली मेघा बडोनी, ग्रामीण त्रिभुवन लखेडा, दयाराम बडोनी, राजेश बडोनी, भाष्करानंद बडोनी, पूर्णानंद बडोनी, शांति देवी, विमला देवी, अरूणा देवी, मीनाक्षी देवी ने कहा कि सेमी-सेमला में बनी रही लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कहा कि योजना सेमी गांव से ही गुजर रही है, लेकिन गांवों को ही लिफ्ट सिंचाई योजना से ही वंचित रखा गया है। बताया कि 3 करोड़ 36 लाख रूपये से बनाई जा रही है। जिससे न्याय पंचायत सेमी-सेमला के कोलणा, धार, अकरी और न्यूली गांव की करीब 85 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होना है। कहा कि योजना से सेमी गांव को योजना से वंचित रखा गया है। सेमी गांव के खेतों से ही लिफ्टिंग योजना की पाइप लाइने गुजर रहीं है, लेकिन गांव में किसी प्रकार न तो टैंक का निर्माण हुआ है और न ही खेतों के लिए कनेक्शन दिया गया है। जबकि सेमला, न्यूली में टैंकों का निर्माण हो चुका है। कहा कि यदि योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिज बाध्य होंगे।