मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं।
आदिबद्री (गैरसैण)
गैरसैंण विकास खंड के दूरस्थ गांव मज्याड़ी तल्ली के ग्रामीण एक माह से पानी की कमी से परेशान होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर शिकायत की है, बावजूद इसके ग्रामीणों को पेयजल संकट से दो-चार होना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं⤵️
इस संबंध में ग्रामीण गंगा सिंह कनवासी और संगीता देवी ने बताया कि कई बार ग्रामीण जलसंस्थान कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक को पेयजल संकट की समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन परिस्थितियाँ बनती हैं. बताया कि पीने की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जिस कारण ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत सुनने को तैयार नहीं हैं। जिस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी⤵️
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण विभाग व सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
इस दौरान देव सिंह रावत, बलवंत सिंह, हरीश, रघुवीर सिंह, दिकपाल सिंह बुटोला, संगीता देवी, ज्योति देवी, गंगा सिंह, पुष्पा देवी, आनंद सिंह, संजय सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।