ब्यूरो -उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जुलाई के आखिर और माह की शुरुआत में जिस प्रकार से मॉनसून ने अपना रौद्र रूप दिखाया था, उससे चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई दौर की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है कभी तेज धूप गर्मी से बेहाल कर रही है तो कभी मूसलाधार बारिश जनजीवन अस्तव्यस्त कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी भारी बारिश वाला अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में बारिश के कारण मलबा आने से 94 मार्ग बंद है। इन सभी मार्गों के बंद होने चाहिए स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में दो, नैनीताल में दो, बागेश्वर में पांच, देहरादून में एक राज्य और एक जिला समेत 15 ग्रामीण मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। वहीं पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर और 15 ग्रामीण मार्ग, उधम सिंह नगर राज्य में एक ग्रामीण मार्ग, चमोली में 20, पौड़ी में पांच और टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मार्ग मलबा आने की वजह से बंद हैं।