देहरादून-: दिन में पढ़ रही गर्मी और रात्रि में धीरे-धीरे होती जा रही ठंडक के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दो दिन कई जनपदों में इस मौसम की बरसात की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी.देहरादून. पौड़ी.पिथौरागढ़.बागेश्वर जनपदों में सोमवार 9 अक्टूबर को कहीं-कहीं बरसात की संभावना जताते हुए कहा है कि 10 अक्टूबर मंगलवार को भी राज्य के टिहरी.देहरादून.पौड़ी. अल्मोड़ा. चंपावत. तथा नैनीताल. जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात हो सकती है जिसके चलते अब मौसम में शीत का बदलाव देखा जा सकता है इन दो दिनों में इन जनपदों में होने वाली बरसात के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 6 अक्टूबर को पूरे उत्तराखंड से वापस चला गया है दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अब 28.6N/80.6E लखनऊ.सतना.नागपुर.परभणी पुणे. अलीबाग और 18.9 N/70.0*E से होकर गुजर रही है।। साथ ही मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।।







