धारचूला(पिथौरागढ़)-आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दल के 12 यात्रियों ने बुधवार को नाभीढांग स्थित ओम पर्वत के दर्शन किए। इसके बाद यात्री कुटी से आगे बंद हुए रास्ते को देखने गए। बर्फबारी के बाद से रास्ता बंद होने के कारण यात्री वापस लौट आए। बृहस्पतिवार की सुबह दल धारचूला के लिए रवाना होगा। दूसरे दल के यात्री सोमवार को धारचूला से गुंजी पहुंचे थे। दल में महाराष्ट्र, यूपी से चार-चार, तेलंगाना और चंडीगढ़ से दो-दो यात्री शामिल हैं। इसमें आठ पुरुष और चार महिला यात्री शामिल हैं।
तीसरा दल भी रवाना
तीसरा दल बुधवार की देर शाम पिथौरागढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगा। ज्योलिंगकांग मोटर मार्ग में भारी बर्फ जमा होने से यात्री आदि कैलाश तक नहीं जा पा रहे हैं। यदि सड़क नहीं खुली तो तीसरे दल को भी बिना आदि कैलाश के दर्शनों के ही वापस लौटना पड़ सकता है।