देवप्रयाग-वीडीओ वीपीडिओ भर्ती घोटाले मामले में उत्तराखंड क्रांति दल ने आक्रमक रूख अख्तियार कर दिया है ।देवप्रयाग में जुटे युवा उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में भर्ती घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग उठाई है । युवा उक्रांद के टिहरी जिला प्रभारी लूशुन टोडरिया ने कहा है कि राज्य बनने के बाद सरकारी भर्तियों में हद से ज्यादा अनिमितताये हुई है । इन भर्तियों की अगर निष्पक्ष जाँच हो तो बड़े बड़े नाम सलाखों के पीछे होंगे । विडीओ वीपीडिओ भर्ती मामला भी ठंडे बस्ते में चले जाता अगर इसमें युवाओं की तरफ से माँग न उठती । उत्तराखंड क्रांति दल स्थानीय युवाओं का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा।
वहीं युवा उक्रांद के पौड़ी जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने कहा है की उत्तराखंड की सरकारों ने राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड के युवाओं के साथ छल किया है।एक ओर उत्तराखंड सरकार रोजगार देने का वादा करती है दूसरी ओर सरकारी भर्तियों में बैकडोर से नौकरी लग रही है। उत्तराखंड के युवाओं के हक में डाका डाला जा रहा है और उत्तराखंड क्रांति दल ऐसे कारनामो का पुरजोर विरोध करेगा। इस मौके पर भर्ती घोटाले के विरोध में भट्ट,सूरज बेलवाल,सूरज रावत,नीरज पन्त,आलोक भट्ट,शिव सिंह जियाल,पवन पंवार,गब्बर सिंह,गुर्रा सिंह आदि मौजूद थे।