रुद्रप्रयाग/कुंड-उखीमठ-मण्डल-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर आवाजाही शुरू हो गयी है।बदहाल पड़े हिस्से में एनएच ने छः दिन में 24 मीटर लम्बे बैली ब्रिज का निर्माण पूरा कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है।एनएच के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित हिस्से के स्थायी ट्रीटमेंट के लिये योजना बनाई जाएगी।एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती व ईई राजबीर सिंह चौहान की मौजूदगी में बैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर छोटे वाहनों का ट्रायल किया गया जो सफल रहा।इसके बाद चेकिंग पूरी कर कुंड से उखीमठ के लिये हाइवे पर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि बीते 12 मई को जैयवीरी में राजमार्ग का चट्टानी हिस्सा टूट गया था।इसके बाद एनएच के द्वारा यहां पर क्रेट वायर दीवार का निर्माण किया गया,लेकिन वह पूरा होने से पहले ही दीवार ढह गई।जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधियों, स्थानीयों व व्यापारियों ने कुंड में चक्काजाम भी किया।
वहीं एनएच के अधीक्षण अभियन्ता हरीश पांगती ने बताया कि 24 मीटर बेली ब्रिज को छः दिन में तैयार कर आवाजाही शुरू कर दी गयी है।