रुद्रप्रयाग/डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 31 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे थम्बे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक बेल 407 हेलीकाॅप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय अनियंत्रित हो गया।
जिसमें उन्होंनें बताया कि हेलीकाॅप्टर अस्थिर हालत में हेलीपैड की ओर आया था, और इसे स्पर्श करने के दौरान जमीन से जोर से टकराया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर जमीन से कुछ ऊपर उठा और 270 डिग्री मुड़ गया। और फिर जमीन पर जोर से टकराते हुए उतरा।
डीजीसीए ने घटना के बाद एक परामर्श जारी किया है, जिसमें कहा गया है, कि पायलटों को हेलीकाॅप्टर उतारने के दौरान (खासतौर पर केदारनाथ हेलीपैड) पर पीछे से तेज गति से हवा बहने पर उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। फिलहाल डीजीेसीए घटना की जांच कर रही है।तभी पायलेट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया,और पायलेट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड पर हार्ड लैंडिंग करवा दी। जब हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर लोगों की तरफ आया तो वहाँ मौजूद लोग डरकर इधर उधर भागने लगे।