बीते दिनों अरुणाचंल प्रदेश की चीन सीमा पर सेना के दो जवानों के लापता होने की खबर के बाद दोनों परिवारों में चिंताएं बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग के तुलंगा गांव निवासी सैनिक हरेंद्र नेगी के भी लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन काफी चिंतित है। हालांकि उन्हें उम्मीद है उनका बेटा जल्दी सकुशल वापस आ जाएगा।बीते दिनों अरुणाचंल प्रदेश की चीन सीमा पर सेना के दो जवानों के लापता होने की खबर के बाद दोनों परिवारों में चिंताएं बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग के तुलंगा गांव निवासी सैनिक हरेंद्र नेगी के भी लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन काफी चिंतित है। हालांकि उन्हें उम्मीद है उनका बेटा जल्दी सकुशल वापस आ जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेंद्र नेगी के चाचा मातबर सिंह ने बताया कि सेना से 28 मई को एक फोन आया था जिसमें हरेंद्र के लापता होने की सूचना दी गई थी। उसके बाद अभी तक हरेंद्र को लेकर सेना कार्यालय से कहीं कोई सूचना नहीं है। इस बात को लेकर परिजन काफी चिंतित है। उन्होंने बताया कि हरेंद्र छह महीने पहले घर आया था। जबकि अब उसे छुट्टी आना था। उधर, हरेंद्र के माता-पिता के साथ ही पत्नी भी परेशान है। हालांकि उन्हें हरेंद्र के सकुशल लौट आने की उम्मीद है। परिजनों ने बताया कि सेना की तरफ से अभी खोजबीन जारी है।