रुद्रप्रयाग/केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यापारियों की मनमानी और बासी,एक्सपायरी डेट का सामान बेचने की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में तेजी आई है।विभाग की टीम ने केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया,जिसमे प्रतिष्ठानों में मिले बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया गया है।साथ ही 34 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिये रुद्रपुर प्रयोगशाला भेज दिये गए हैं।
जिला अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड, चीड़बासा, जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी-बड़ी लिंचोली के साथ ही केदारनाथ तक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है।उन्होंने बताया कि ढाबों, रेस्टोरेंट और फड़ लगाने वालों की दुकानों में रेट लिस्ट सम्बन्धी जांच की गई है।इसके अलावा बासी और कालातीत खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट किया गया है।वहीं यात्रा मार्ग पर तेल,पकी हुई दाल,साबुत डाल,ग्रेवी,आटा, बिस्किट, चायपत्ती,घी,दूध,दही के 34 खाद्य नमूने को लेकर प्रयोगशाला भेजा जा चुका है,जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।यात्रा मार्ग पर विभाग द्वारा निरीक्षण करने में अभिहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ,डीईओ राजेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे।