रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ यात्रा में इस बार पुराने सभी रिकार्ड टूट गये हैं।चालीस दिन के भीतर अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए पौने सात लाख श्रद्वालु पहुंच चुके है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्वालु बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच रहे है।बात करें पिछले दो सालों की तो कोरोना के चलते यात्रा सही तरीके संचालित नहीं हो पाई थी,लेकिन इस बार जिस तरह अंदेशा लगाया जा रहा था कि श्रद्वालुओं की संख्या में अत्यधिक बढ़ौतरी ठीक हुआ भी वहीं। कपाट खुलने के दिन ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए पच्चीस से तीस हजार के बीच श्रद्वालु पहुचे थे। जिसके बाद स्थिति साफ हो गई थी कि इस बार केदारपुरी में भक्तों की हुजूम उमडने वाला है। पिछले माह छह मई कपाट खुलने से लेकर अब तक चालीस दिन की यात्रा में 6 लाख 72 हजार से भी अधिक श्रद्वालु भोले बाबा के दर्शन कर चुके है। वहीं इससे यात्रा से जुडे व्यवसासियों के भी चेहेरे खिले हुए नजर आ रहे हैं और उनका रोजगार भी अच्छा चल रहा है। वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस बार श्रद्वालुओं की संख्या में हर दिन भारी इजाफा हो रहा है और प्रशासन यात्रा को मुश्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षित दर्शन कराने में भूमिका निभा रहा है।