रुद्रप्रयाग/ सोनप्रयाग में परसों रात एक पुलिस कर्मी द्वारा पीआरडी के जवान के साथ शराब के नशे में मारपीट का मामला सामने आया था। घटना में पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद पीआरडी जवान को उचित उपचार के लिए देहरादून भेजा गया,जिसके बाद पीआरडी जवान की देर रात मौत हो गई। घटना से आक्रोशित पीआरडी जवानों ने भीमबली से लेकर सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार भी किया और पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए दोषी पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग पर आक्रोशित भी दिखे थे।
जानकारी के मुताबिक परसों रात करीब 9 बजे सोनप्रयाग वैरिंग में पुलिस कर्मी दीपक चन्द सिराई और पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के बीच आपस मे कहासुनी हो गई जिसके बाद पुलिस कर्मी ने पीआरडी जवान की पिटाई कर दी। कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि शराब के नशे में पुलिस कर्मी ने हैलमेट से पीआरडी जवान के सिर पर हमला किया जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। पीआरडी के अन्य जवानों और स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर प्राथमिक उपचार तो कराया जबकि उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून भेज दिया था।स्थिति ज्यादा गम्भीर होने पर देर रात पीआरडी जवान की मौत हो गई।
वहीं आज रुद्रप्रयाग पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने उक्त मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पीआरडी जवान और पुलिस कर्मी दोनों एक ही बैरियर पर तैनात रहते थे,दोनों के बीच अचानक विवाद होने पर लड़ाई हो गई और पुलिसकर्मी द्वारा पीआरडी जवान के सर पर प्रहार किया गया जिससे गहरी चोटें आ गई।जिसके बाद पीआरडी जवान को प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया गया लेकिन हालत ज्यादा गम्भीर होने पर चोटिल पीआरडी जवान को श्रीनगर रेफर किया गया उसके बाद भी स्थिति ज्यादा खराब होने पर हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया,जिसके बाद देर रात पीआरडी जवान की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि उक्त विषय पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए मृतक पी0आर0डी0 जवान के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अब मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।