रूद्रप्रयाग-जनपद मुख्यालय के तल्लानागपुर क्षेत्र के स्युपुरी सतेराखाल की बेटी अनुमेहा बर्त्वाल का चयन भारतीय विदेश मंत्रालय में वैयक्तिक सहायक(पी0ए0)के पद पर हुआ है।इस परीक्षा में अनुमेहा ने ऑल इंडिया स्तर पर चौथी रैंक प्राप्त की है।अनुमेहा बर्त्वाल वर्तमान में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय दिल्ली में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं अनूमेहा के चयन पर जनपद के लोगों में खुशी है और सभी जनपद वासी अपनी बेटी की उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।