टिहरी गढ़वाल-चार दिन बाद प्रतापनगर क्षेत्र के भरपूरिया गांव में गुलदार एक बार फिर आ धमका। रात 2.30 बजे के लगभग वन विभाग की गश्ती टीम को गुलदार गांव के रास्ते पर जाते हुए दिखाई दिया लेकिन ट्रैप कैमरे में गुलदार की लोकेशन कैद नहीं हाे पाई। क्षेत्र में गुलदार के लगातार सक्रिय होने से लोग डरे और सहमे हुए हैं।भरपूरिया गांव में बीते 26 अगस्त शाम को घर के आंगन में खेल रहे एक तीन साल के बच्चे को गुलदार ने मार दिया था। इससे पहले भी गुलदार क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो लोगों को मार चुका है और दो लोगों को घायल कर चुका है। स्थानीय लोगों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को शूट करने के आदेश दिए हैं। गुलदार को मार गिराने के लिए गांव में तीन दिन से शूटर जॉय हुकिल तैनात है। इसके अलावा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है।लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन गुलदार भरपूरिया गांव में आसपास दिखाई नहीं दे रहा है। वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि बुधवार की रात काे गश्त टीम काे अलग-अलग भागाें मे बांटकर गश्त करने की जिम्मेदारी दी गई थी। रात लगभग 2.30 बजे के गश्ती टीम को गुलदार लंबगांव- काेटालगांव माेटर मार्ग से भरपूरियागांव की ओर घटना स्थल वाले रास्ते पर जाते हुए दिखाई दिया। सुबह हाेने पर गुलदार के आने-जाने वाले रास्ते पर गुलदार के पंजाें की जांच की गई ताे गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ से दाे वर्ष का है।







