श्रीनगर गढ़वाल-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि कीर्तिनगर ब्लॉक के बंदासा गांव को गोद लेगा। विवि का उच्च शिखरीय पादप एवं कार्यिकी शोध संस्थान(हैप्रक) के माध्यम से गांव में उद्यानिकी एवं औषधीय पादपों की खेती विकसित की जाएगी। हैप्रक के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विजयकांत पुरोहित का कहना है कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान से अभी तक लगभग सभी ग्राम वासियों को न केवल उद्यानिक बल्कि औषधीय पादपों की खेती कर रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों को एक हजार से अधिक बड़ी इलायची की पौध निशुल्क रूप से वितरित की गई व इसके उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा गांव के भगवान सिंह राणा के विशाल बगीचे शिरोमणी बाग का भी भ्रमण किया गया।