रुद्रप्रयाग-कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण व शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जबकि शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में रायफल मैन शहीद भगवान सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुंदरी देवी, नायक शहीद गोविंद सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती ऊमा देवी को मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, जिसमें भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा के लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की। उन्होंने भारत की रक्षा, उन्नति एवं प्रगति के लिए जो सपना देखा है उस सपने को पूरा करने के लिए सभी को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारत के 527 सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है जिसमें उत्तराखंड के 75 जवान शामिल है। जनपद रुद्रप्रयाग के तीन वीर सैनिकों जिसमें नायक शहीद सुनीत दत्त कांडपाल, रायफल मैन शहीद भगवान सिंह, नायक शहीद गोविंद सिंह ने इस युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहीद हो गए। कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ऊखीमठ की 12वीं की छात्रा कु. अमृता, द्वितीय स्थान अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की 12वीं की कु. प्रियंका चमोली तथा तृतीय स्थान पर अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ऊखीमठ की 12वीं की छात्रा कु. सोनिया को पुरस्कृत किया गया।