चमोली-चमोली जनपद के दशोली विकासखंड के दूरस्थ इराणी गांव की बीमार बिमला देवी को ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर डंडी कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया। ग्राम प्रधान मोहन नेगी, चंदन सिंह नेगी, दिनेश सिंह, सबर सिंह, अनिता देवी, हेमा नेगी ने कहा कि भारी बारिश व सड़क निर्माण कार्य से गांव के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिससे बीमार विमला देवी को अतिरिक्त 3 किलोमीटर पैदल डंडी-कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में बीमार महिला का डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिरही निजमुला मोटर मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाणा, इराणी, झिंझी, भनाली, धार किमाला आदि गांवों का संपर्क कट चुका है। जिससे ग्रामीणों को अतरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है।वहीं ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि पीएमजीएसवाई द्वारा झिझी के समीप झूला पुल तोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को गदेरे फानकर आवाजाही करनी पड़ रही है और जान का खतरा बना हुआ है। कई बार संबंधित विभाग को लिखित मौखिक रूप से जानकारी दी गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पाणा ईराणी सड़क का निर्माण 2009 से कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।