पौड़ी गढ़वाल-रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटरमार्ग पर सिमड़ी के समीप दस दिनों से टूटा पुश्ता नहीं बन पाया है। लोक निर्माण विभाग इस पुश्ते का निर्माण कर रहा है। पुश्ता नहीं बनने के कारण इस मोटरमार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो जाने के कारण क्षेत्र में रोजमर्रा कि चीजों की किल्लत हो गई हैं।ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि लोनिवि लैंसडौन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना हैं कि सिमड़ी, गैडागाड़, काण्डा, मरखोला, दुनाऊं, पनास, सिसई आदि बाजारों में मिलने वाली रोजमर्मा का सामन भी नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र टूटे पुश्ते को शीघ्र नहीं बनाया जाता हैं तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। लोनिवि लैंसडौन के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह रावत ने बताया कि रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटरमार्ग पर सिमड़ी के समीप टूटे पुश्ते पर काम चल रहा है। दो तीन दिन में मोटरमार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।