पौड़ी गढ़वाल-सतपुली में सीसीटीवी कैमरे लगने से नगरवासियों में खुशी देखने को मिल रही है।सतपुली में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैण द्वारा पहाड़ों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है । वहीं स्वास्थ्य के साथ हंस अस्पताल ने सुरक्षा का भी जिम्मा लिया है जिसके तहत सतपुली तहसील व सतपुली नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका कंट्रोल रूम थाना व तहसील में बनाया है । बीते कुछ समय से सतपुली क्षेत्र के आसपास चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगेगा और नगरवासियों को सुरक्षा मिलेगी ।एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली नगर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था, निगरानी और अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की अति आवश्यकता थी। उनके सुझाव पर हंस फाउंडेशन अस्पताल ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिसके लिए एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगने से नगर वासियों ने खुशी जताई है।